Home मुख्य प्रसार भारती के स्थापना दिवस पर आकाशवाणी में रक्तदान शिविर। Voice of Darbhanga 
November 17, 2017

प्रसार भारती के स्थापना दिवस पर आकाशवाणी में रक्तदान शिविर। Voice of Darbhanga 

दरभंगा : प्रसार भारती स्थापना दिवस पर आज आकाशवाणी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने अपना रक्त दान कर किया. उद्घाटन करते हुए महापौर ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आगे आना चाहिए. महापौर ने कहा कि जहां लोग वर्षगांठ पर भोज और पार्टी का आयोजन करते हैं वहीं आकाशवाणी ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का अनुकर्णीय कार्य किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्राध्यक्ष डॉ. उमाशंकर झा ने कहा कि आकाशवाणी का मूल मंत्र ही “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” है. रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से जरुरतमंद लोगों तक खून पहुंच रहा है. हमारे लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के मनमोहन सरावगी ने कहा कि लोगों के मन मे रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां है. उससे निकल कर खुले मन से रक्तदान करने की आवश्कता है. इस अवसर पर डॉ. रामबाबू खेतान, डॉ. संजीव कुमार, आलोक सिंह, रणधीर ठाकुर, रंजन कुमार, सुधांशु कुमार, कुशुमाकर दूवे, पुष्पेंद्र सौरभ, अमित कुमार सहित आकाशवाणी के अनेक अधिकारी, कर्मचारी और नैमित्तिक कलाकारों व उद्घोषकों ने रक्तदान किया.

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…