Home मुख्य जांच कमिटी की मौजूदगी में हुआ बच्चे का पोस्टमार्टम, डाक्टर के विरूद्ध प्राथमिकी। Voice of Darbhanga
October 31, 2018

जांच कमिटी की मौजूदगी में हुआ बच्चे का पोस्टमार्टम, डाक्टर के विरूद्ध प्राथमिकी। Voice of Darbhanga

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहा काटने के मामले में परिजनों ने लहेरियासराय थाना में डाक्टर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं नवजात की मौत को लेकर कई स्वयंसेवी संगठन व राजनितिक दलो ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। यहां तक कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग भी कर दी गयी। इधर मामला तूल पकड़ते देख जिलाधिकारी ने नवजात का पोस्टमार्टम कराये जाने का आदेश दिया। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नवजात का पोस्टमार्टम कराया गया। उस वक्त जिला प्रशासन के आदेश से अस्पताल अधीक्षक डॉ आर.आर. प्रसाद के द्वारा गठित की गयी तीन सदस्यीय टीम पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार चौधरी, सर्जरी विभाग के डॉ जे सी कर्ण, फॉरेसिंक विभाग के विभागाध्यक्ष वेदानन्द झा के पोस्टमार्टम के वक्त मौजूद थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि नवजात से संबंधित सभी जांच कराने के लिए तीन सदस्यीय टीम अलग से गठित किया गया है। जिसमें अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वालेश्वर सागर, मेडिसिन विभाग के विभागध्यक्ष डा. के के सिन्हा, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. वी एस प्रसाद शामिल है। इन लोगो पर यह जिम्मेवारी सौपी गयी है कि एनआईसीयू मे तैनात कर्मियो पर भी जांच की जाय। ताकि अगर कर्मियोंऔर डॉक्टरो की लापरवाही हुइ है, तो उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी। यह टीम सभी सच्चाईयो को उजागर करेगा। ऐसा मानना है अस्पताल अधीक्षक का। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद जो भी कमिया पायी जायेगी उसे दुरूस्त किया जायेगा। ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना दुबारा नहीं हो सके।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…