Home मुख्य ऑनलाइन दाखिल खारिज को लेकर दिया गया प्रशिक्षण। Voice of Darbhanga
October 31, 2018

ऑनलाइन दाखिल खारिज को लेकर दिया गया प्रशिक्षण। Voice of Darbhanga

दरभंगा: जिला के सभी अंचलों में आॅनलाइन दाखिल खारिज की गति को तेज करने के लिए सभी अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं डाटा इंट्री आॅपरेटरों का प्रशिक्षण समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर सभागार में दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार हुए इस प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को बताया गया कि समय सीमा के भीतर दाखिल खारिज से संबंधित आवेदनों का किस प्रकार निष्पादन करना है। इसके सभी तकनीकी पहलुओं, प्राप्त आवेदनों की जांच एवं उसे स्वीकृत अथवा रिजेक्ट करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया। अपर समाहर्ता मो. मोबीन अली अंसारी ने सभी अधिकारियों को खासतौर से हिदायत दी कि आॅनलाइन दाखिल खारिज के बाद निर्गत किए जाने वाले शुद्धि पत्रों को वेबसाइट पर अपलोड करें जिससे कि संबंधित व्यक्ति को कार्यालय आकर उसे लेने की जरूरत ना पड़े एवं वह घर बैठे ही अपना शुद्धि पत्र डाउनलोड कर ले। आॅनलाइन दाखिल खारिज की सुविधा होने के बाद लोगों को काफी राहत तो हो जाएगी। यह सिस्टम जब पूरी तरह से काम करने लगेगा, तो दाखिल खारिज में होने वाली सारी गड़बड़ियां एवं कार्यालयों का चक्कर लगाने से भी निजात मिलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी राजस्व कर्मचारी संबंधित डाटा एंट्री आॅपरेटर आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …