Home मुख्य दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुँचा युवक हुआ गिरफ्तार। Voice of Darbhanga
November 1, 2018

दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुँचा युवक हुआ गिरफ्तार। Voice of Darbhanga

 

दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खराजपुर स्थित आयन डिजिटल जोन में गुरुवार को एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। वह किसी रंजन कुमार पोद्दार के बदले रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा देने पहुंचा था। गिरफ्तार छात्र की पहचान सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव के रहने वाले राम बहादुर यादव के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि रेलवे पुलिस फोर्स के प्रधान आरक्षी उमेश पासवान व आरक्षी दीपक कुमार परीक्षा हॉल में प्रवेश कर रहे परीक्षार्थियों के पहचान पत्र की बारी-बारी से मिलान कर रहे थे। इसी दौरान रंजीत कुमार के पहचान पत्र के मिलान के दौरान पुलिस कर्मियों को उस पर संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने दूसरे के बदले परीक्षा देने की बात कही। इसके बाद परीक्षा केंद्र के संचालक ने पुलिस को फोन कर बुलाया। लहेरियासराय पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गई। इस संबंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष राम किशोर शर्मा ने कहा कि पकड़ा गया मुन्नाभाई पहले भी दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में जेल जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …