Home मुख्य 17 से 23 नवम्बर तक बिहार सैन्य पुलिस द्वारा नशामुक्ति केलिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान। Voice of Darbhanga
November 3, 2018

17 से 23 नवम्बर तक बिहार सैन्य पुलिस द्वारा नशामुक्ति केलिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान। Voice of Darbhanga

दरभंगा: राज्य में लागू नशा मुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए बिहार सैन्य पुलिस द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दरभंगा जिला में बिहार सैन्य पुलिस द्वारा नशा मुक्ति संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम 17 नवंबर से 23 नवंबर तक चलाया जाएगा।
समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस के अनुसार 17 नवंबर को यह कार्यक्रम सोनकी बाजार, चिकनी चौक, चिकनी बाजार, पूरा चौक, एवं मिश्रौलिया , 19 नवंबर को गोढिया प्राथमिक विद्यालय, सहिला मध्य विद्यालय, घोरघटा, कोढीया अस्पताल एवं धोबी घाट, 20 नवंबर को सिनवार प्राथमिक विद्यालय, गंगा पट्टी मध्य विद्यालय, मनोरा मध्य विद्यालय, पोखरशाम चौक, पोखरशाम मध्य विद्यालय, 22 नवंबर को डीह छपरार घाट, छपरार, मिल्की चौक, भैरव पट्टी चौक व वाजिदपुर चौक तथा 23 नवंबर को उच्च विद्यालय छिपालिया, मध्य विद्यालय वाजिदपुर, कबीरचक चौक, गंज चौक एवं दोनार चौक पर आयोजित होगा।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …