Home मुख्य 9 एवं 10 को होगा मिथिला विवि में छात्रसंघ का चुनाव। Voice of Darbhanga
November 3, 2018

9 एवं 10 को होगा मिथिला विवि में छात्रसंघ का चुनाव। Voice of Darbhanga

दरभंगा: लनामिविवि में शैक्षणिक सत्र 2018-19 का चुनाव संबंधी तिथि संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक विवि में 9 दिसंबर को छात्र संघ का चुनाव एवं 19 दिसंबर को आफिस बियरर का चुनाव होगा। चुनाव के बाबत 5 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। पहले चुनाव की तरह मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवंबर तक होना है। मतदाता सूची में त्रुटि को लेकर 17 एवं 18 नवंबर को आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 20 नवंबर को किया जाएगा। आफिस बियरर, कॉलेज प्रतिनिधि एवं काउंसिल मेंबर ऑफ कॉलेज तथा काउंसिल मेंबर ऑफ फैकल्टी पद के लिए नामांकन 29 एवं 30 नवंबर को किया जाएगा। नामांकन पत्र की जांच पहली दिसंबर को की जाएगी। प्रत्याशी 2 दिसंबर को अपना नाम निर्धारित समय पर वापस ले सकेंगे। प्रत्याशी के नामों की सूची 3 दिसंबर को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएगी। मतदान 9 दिसंबर को होगा।जबकि, मतगणना के साथ रिजल्ट का प्रकाशन 10 दिसंबर को कर दिया जाएगा। जबकि, विवि छात्र संघ के ऑफिस बियरर के लिए दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 12 दिसंबर को किया जाएगा। नामांकन 13 दिसंबर को होगा। मत पत्रों की जांच भी उसी दिन कर लिया जाएगा। प्रत्याशी 14 दिसंबर को नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। नामांकन एवं मतगणना 19 दिसंबर को होगा।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…