Home मुख्य तरंग में मिथिला विश्वविद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन। Voice of Darbhanga
November 4, 2018

तरंग में मिथिला विश्वविद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन। Voice of Darbhanga

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव (तरंग प्रतियोगिता) रविवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर लनामिविवि ओवरऑल चैंपियन बना। जबकि दूसरे स्थान पर पटना विश्वविद्यालय तथा तीसरे स्थान पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय रहा।
कुल 27 विधाओं को पांच खंडों में बांटकर प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। खंडवार भी चैंपियन की घोषणा कर पुरस्कार दिए गये। इसके अनुसार संगीत, शैक्षणिक और ललित कला खंड में पटना विश्वविद्यालय तथा नृत्य व थियेटर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को चैंपियन का खिताब दिया गया।
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कर प्रतिभागियों को विदा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने की। मौके पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रो.आरके सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश अरूतेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। आयोजन सचिव प्रो. अजयनाथ झा ने अतिथियों का स्वागत और कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 विश्वविद्यालयों के करीब चार सौ प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …