Home मुख्य छेड़खानी के आरोपी शिक्षक पर कारवाई को लेकर आइसा का प्रतिवाद मार्च। Voice of Darbhanga
November 4, 2018

छेड़खानी के आरोपी शिक्षक पर कारवाई को लेकर आइसा का प्रतिवाद मार्च। Voice of Darbhanga

दरभंगा : छात्र संगठन आइसा की ओर से आज एमएलएसएम कॉलेज के छात्रा के साथ छेड़-छाड़ के विरोध में आरोपित शिक्षक के निलंबन और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न जगह होते हुए भोगेन्द्र झा चौक तक पहुंचा। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व एमएलएसएम कॉजेल के सचिव विशाल मांझी, मृत्युंजय कुमार और शबाना खातून कर रही थी। प्रतिवाद मार्च भोगेन्द्र झा चौक पर पहुंचा और वहीं छात्रों की एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रों के साथ एमएलएसएम कॉलेज में छेड़-छाड़ की घटना शर्मनाक है। इस धटना ने छात्र-शिक्षक के रिश्ते को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है और इसी घटना के विरूद्ध आइसा ने प्रतिवाद मार्च के माध्यम से आरोपित शिक्षक को निलंबित करने एवं गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आइसा छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी के लिए आंदोलन खड़ा करेगी। सभा को मयंक कुमार यादव, प्रिन्य कर्ण, विशाल मांझी, दिलीप कुमार, राजू कर्ण, सहाबुद्दीन, मयंक कुमार यादव, रोहित सिंह आदि शामिल थे।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…