Home मुख्य चूहे कुतरने से नवजात की मौत को छोटी मोटी घटना बताने के विरुद्ध जाप ने फूँका मंत्री का पुतला। Voice of Darbhanga
November 5, 2018

चूहे कुतरने से नवजात की मौत को छोटी मोटी घटना बताने के विरुद्ध जाप ने फूँका मंत्री का पुतला। Voice of Darbhanga

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी ने सोमवार को आयकर चौक पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का पुतला दहन किया गया। जिसकी अगुवाई पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुल सलाम खान उर्फ मुन्ना खान कर रहे थे।
पुतला दहन के बाद जिला अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि चूहा द्वारा नवजात शिशु को कुतर कर मृत्यु हो जाने की वजह से जो केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे का अंर्तगल बयान है वो निंदनीय है। उनके इस बयान से कि छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है। उससे डीएमसीएच के एनआईसीयू में चूहों ने कुतरकर नवजात की जान ले ली।
अस्पताल अधीक्षक एंव जिला अधिकारी की ओर से जो जांच कमिटी गठित की गयी थी वो प्रभावित होगी। जबकि ये हाइली प्रोटेक्टिव जोन होता है। उनके इस बेतुका बयान से मिथिलांचल की जनता व मृतक नवजात परिजन को आहत पहुंची है। उन्होंने कहा कि आश्विनी चौबे इसके पहले भी बिहारियों के खिलाफ अपना बयान दिया था। उस वक्त भी डीएमसीएच परिसर में जन अधिकार पार्टी के द्वारा काला झंडा दिखाकर विरोध जताया था।
अपने सबोधन मे चेतावनी देते हुए डॉ खान ने कहा कि अगर वक्त रहते आपने अपने बयान पर दुख नहीं जताया तो मिथिलांचल की धरती पर जब भी आपका अगला कार्यक्रम होगा तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता आपका अंडे एवं सड़े हुए टमाटर से स्वागत करेगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव चंद्रकांत सिंह यादव, जिला प्रधान महासचिव कमलेश यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, पुतुन बिहारी, जिला उपाध्यक्ष इस्माइल अख्तर, नौशाद अहमद, मो दिलशाद, विक्की काशिफ, मो आशिफ, मो अरमान, मो नफ़ीस, दस्तगीर अंसारी, मो दानिश व ललन मिश्रा उपस्थित थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…