Home मुख्य गला रेत हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। Voice of Darbhanga
November 6, 2018

गला रेत हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। Voice of Darbhanga

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाने के बेला निवासी कारी पासवान के पुत्र रमन कुमार पासवान (32) की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर चार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपित अपने रिश्तेदार बहेड़ी थाने के समदपुरा गांव में छुपे हुए थे। यह भनक मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और चारों को दबोच लिया। हालांकि, पुलिस को देख दो आरोपित छत से कूदने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने दोनों को कूदने से पहले पकड़ लिया। इसमें एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गए । सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राजकुमार पासवान सहित उनके पुत्र मंजीत पासवान उर्फ ननू, संजीत पासवान उर्फ छोटी और अंजीत पासवान उर्फ टुन्नी शामिल है। इस मामले में संजीत पासवान उर्फ चिकू अब भी फरार है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। डीएसपी कुमार ने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपित राजकुमार पासवान की पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह, अनुसंधानक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार और बहेड़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।बता दें कि रास्ता विवाद को लेकर राजकुमार पासवान के साथ कारी पासवान व उसके पुत्र मृतक रमन पासवान का विवाद चल रहा था। राजकुमार 15 वर्षों से रास्ता पर कब्जा जमाए हुए है। नतीजा, मृतक परिवार बेला स्कूल के मैदान होकर अपने घर आना जाना करते हैं। हालांकि, 12 जून 2017 को रास्ता अतिक्रमणमुक्त कराया गया। लेकिन, कुछ ही दिनों में फिर से रास्ता बंद कर दिया गया। इसके बाद मृतक परिवार के किरण कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इसमें राजकुमार पासवान और उसका एक पुत्र संजीत पासवान उर्फ छोटी जेल गया। दोनों एक माह पूर्व जेल से निकलते ही जान से मारने की धमकी दी। 27 अक्टूबर की रात जब रमन घर नहीं आया तो परिजन खोजने के लिए निकले। इस बीच घर के पास स्कूल के मैदान में गला कटा हुआ अवस्था में रमन मिला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखं…