Home मुख्य एसएसपी ने लिया छठ घाटों का जायजा, भीड़-भाड़ वाले घाटों पर होगी खास निगरानी। Voice of Darbhanga
November 10, 2018

एसएसपी ने लिया छठ घाटों का जायजा, भीड़-भाड़ वाले घाटों पर होगी खास निगरानी। Voice of Darbhanga

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने जिले के विभिन्न छठ घाटो व आने जाने वाले रास्तो के निरीक्षण किया तथा इसको लेकर कई तरह के निर्देश दिये। वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमति मलिक ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले छठ घाटो पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। वहीं तेज आवाज के पटाखे छोड़ने पर खास नजर रखी जाएगी। इसके अलावा गंगासागर, हराही दिग्घी, मिर्जा खां तालाब आदि जगहो पर गोताखोर के साथ नाव की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि छठ घाटो के अलावा आने-जाने वाले रास्तो पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले मे पर्याप्त पुलिस फोर्स है। जिसे विभिन्न जगहो पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा छठ घाटो पर जाने के लिए प्रशासन के द्वारा जल्द ही रूट मैप बनाकर तैयार कर इसकी जानकारी दी जायेगी। वहीं उन्होंने आम लोगो से आग्रह किया कि गहरे पानी मे नहीं जाय और पुलिस का सहयोग करे। वे शनिवार को दल बल के साथ किलाघाट, राय साहब पोखर सहित कई छठ घाटो का निरीक्षण किये।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …