Home Featured भीम आर्मी की जिला कमिटी गठित, शहर से लेकर गाँवों तक संगठन को मजबूत करने का आह्वान।
January 21, 2019

भीम आर्मी की जिला कमिटी गठित, शहर से लेकर गाँवों तक संगठन को मजबूत करने का आह्वान।

देखिये पूरा वीडियो भी

दरभंगा: सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक लहेरियासराय स्थित अम्बेदकर पार्क में सुधीर कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस बैठक में दरभंगा जिला के सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया और विचार व्यक्त किया।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भोला पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि भीम आर्मी गाँव गाँव जाकर संगठन को मजबूत करेगा। साथ भी संगठन के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बाबा साहेब के आदर्शों एवं संघर्ष गाथा को जन जन तक पहुँचे ताकि समाज जागरूक हो।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें बृजमोहन कुमार उर्फ ज्ञानेंद्र पासवान को जिला सचिव, इंजीनियर मनोज पासवान को जिला प्रवक्ता एवं मो0 अली अख्तर को जिला कोषाध्यक्ष, राजेश राम को जिला संरक्षक तथा विजय कुमार पासवान को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर चयन किया गया। साथ ही नगर विस्तार कमिटी प्रभारी विक्की कुमार पासवान, मनोज महतो, सुरेंद्र मल्लिक एवं राजू कुमार सुमन को बनाया गया।
प्रदेश संयोजक राहुल पासवान ने कहा कि सवर्णो को 10% अतिरिक्त आरक्षण देना उचित नही है क्योंकि यह जल्दबाजी में लिया निर्णय है और संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ है। आर्थिक आधार पर आरक्षण देना उचित नही है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…