Home Featured जिले के नौ मदरसों का होगा सुदृढ़ीकरण, बनेंगे नए भवन
March 9, 2019

जिले के नौ मदरसों का होगा सुदृढ़ीकरण, बनेंगे नए भवन

दरभंगा कार्यालय/बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना अन्तर्गत जिले के 09 मदरसों में छात्रावास एवं अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ0 त्यागराजन एस.एम. द्वारा 09 मदरसों में प्रस्तावित छात्रावास का निर्माण योजना को अनुशंसित कर अनुमोदन हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेजने हेतु सहमति प्रदान की है।

प्रस्तावित योजनाओं में मदरसा जम्हूरिया मोहिउलउलूम अरई के प्रागंण में 03 करोड़ के लागत से मेस रीडिंग रूम सहित 50 शय्या छात्रावास (G+2) का निर्माण एवं कैम्पस विकास किया जाएगा। मदरसा रहमानियॉ अफजला सुपौल, बिरौल के प्रांगण में 03 करोड़ 80 लाख के लागत से 100 बेड का छात्रावास का निर्माण होगा। मदरसा फलाहुल मुसलेमीन इजरहट्टा के प्रांगण में 06 कमरा, शौचालय, प्रयोगशाला एवं रसोईघर का निर्माण कराया जाएगा। मदरसा सुबहानियॉ, सिमरा के प्रांगण में 06 कमरा शौचालय सहित का निर्माण कराया जाएगा। मदरसा फलाहुल मुस्लेमीन कनौर के प्रांगण में 50 बेड का छात्रावास निर्माण एवं 04 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। मदरसा मिसबाहुल ओलूम, अशरफपुर दानी के प्रांगण में भवन(G+1) निर्माण, मेस एवं शौचालय निर्माण कराया जाएगा। मदरसा अनवारूल ओलूम कुमरौल के प्रांगण में भवन, मेस एवं शौचालय निर्माण तथा बिजली एवं मिट्टी भराई कार्य कराया जाएगा। मदरसातुल बनात चन्दनपट्टी के प्रांगण में कमरे का भवन मेस एवं शौचालय, बरामदा, चहारदीवारी सहित निर्माण कार्य कराया जाएगा। मदरसा नूरूल इस्लाम बनात मिश्रौली के प्रांगण में पुराने कार्यालय भवन का जीर्णोद्धार, बिजली वाटर सप्लाई एवं मिट्टी भराई कार्य कराया जाएगा।
मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना अन्तर्गत उपरोक्त वर्णित मदरसों में आधारभूत संरचना के विकास हेतु जिला अनुमोदन समिति द्वारा अनुशंसा प्रदान कर दी गई है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…