Home Featured ज्योतिष के सरलीकरण से होगा आम लोगों को भी लाभ और दूर होगी भ्रांतियां: कुलपति
March 9, 2019

ज्योतिष के सरलीकरण से होगा आम लोगों को भी लाभ और दूर होगी भ्रांतियां: कुलपति

दरभंगा- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग में अयनांश विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन शनिवार को कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्योतिष में ढेर सारे गूढ़ विषय हैं। जिसे इस कार्यशाला के माध्यम से सरलीकरण कर जन जन तक पहुंचाया जा सकता है। इससे एक तो आमजनों को सीधा लाभ मिलेगा और समाज में जो कुछ भ्रांतियां विद्यमान हैं, वे भी सारी की सारी दूर हो जाएंगी। उक्त जानकारी देते हुए जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि आज की कार्यशाला के आधार पुरुष राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित पूर्व कुलपति ज्योतिषाचार्य डॉ. रामचन्द्र झा ने कहा कि अयनांश का ज्योतिष के क्षेत्र में काफी महत्व है। उन्होंने इस विषय पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मतों को बताया। साथ ही उन्होंने इसे सरल गणित के माध्यम से भी भरसक समझने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर डीन ज्योतिषाचार्य डॉ. शिवकांत झा ने अयनांश के महत्व पर प्रकाश डाला।बाद में विभागाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र किशोर झा के साथ डीन डॉ. झा ने प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र बांटा। डॉ. वरुण कुमार झा के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. विकास ने किया। कार्यशाला में डॉ. कुणाल कुमार झा, डॉ. दिलीप कुमार झा, डॉ. पुरेन्द्र वारीक, डॉ. दयानाथ झा, डॉ. रामनिहोरा राय, डॉ. मीना कुमारी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…