Home Featured माइक्रो आब्जर्बर एवं गश्ती दण्डाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
April 19, 2019

माइक्रो आब्जर्बर एवं गश्ती दण्डाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

दरभंगा कार्यालय :-शुक्रवार को एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 हेतु प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से माइक्रो आब्जर्बर एवं अपराह्न 02ः00 बजे से गश्ती दल दण्डाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली के प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक, दरभंगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र रूपवंत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी कमरों का बारी-बारी से निरीक्षण कर माइक्रो आब्जर्बर को दी जा रही प्रशिक्षण का जायजा लिया।
प्रथम पाली में कुल 696 माइक्रो आब्जर्बर को प्रशिक्षण देना था, परन्तु 11 माइक्रो आब्जर्बर अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 914 गश्ती दल दण्डाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें कुल 30 गश्ती दल दण्डाधिकारी अनुपस्थित रहे।
नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि सभी अनुपस्थित माइक्रो आब्जर्बर एवं गश्ती दल दण्डाधिकारी की सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे दी गई है। शुक्रवार के प्रशिक्षण में सामान्य निर्वाचन के अलावा ई.वी.एम./वी.वी. पैट, बी.यू., सी.यू. का हैड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा चुनाव आयोग से प्राप्त कुछ नए निर्देशों से भी मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया है।
माइक्रो आब्जर्बर के प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षण पुस्तिका के साथ-साथ चेक लिस्ट ऑफ माइक्रो आब्जर्बर की प्रति सभी माइक्रो आब्जर्बर को उपलब्ध कराया गया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …