Home Featured मतदान कर्मियों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण
April 20, 2019

मतदान कर्मियों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

दरभंगा कार्यालय :- लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर मतदान दल के पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में लगातार चलाया जा रहा है। शनिवार को प्रथम पाली में 84-हायाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान कर्मी, द्वितीय मतदान कर्मी, तृतीय मतदान कर्मी एवं द्वितीय पाली में 85-बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान कर्मी, द्वितीय मतदान कर्मी और तृतीय मतदान कर्मी को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ई.वी.एम/वीवीपैट का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कराया गया।
नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में 84-हायाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 1084 मतदान पदाधिकारियों में कुल 21 अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली 85-बहादुरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 1296 मतदान पदाधिकारियों में कुल 15 अनुपस्थित थे। सभी अनुपस्थित मतदान कर्मियों की सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे दी गई है। तथा उनके विरुद्ध जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से समुचित कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। शनिवार के प्रशिक्षण में सामान्य निर्वाचन के अलावा चुनाव आयोग से प्राप्त कुछ नए निर्देशों से भी मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया है। जिसका पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान पदाधिकारी को अनुपालन करना है। मतदान कर्मियों को बताया गया कि मतदान समाप्ति के पश्चात वीवीपैट का बैटरी निकाल कर रिसीविंग सेंटर पर अलग से जमा करना है। बी.एल.ओ. द्वारा निर्गत/वितरित फोटो मतदाता पर्ची के द्वारा मतदाता का पहचान सुनिश्चित नहीं किया जाएगा, बल्कि उससे मतदाता का भाग संख्या एवं क्रम संख्या ज्ञात किया जाएगा। ईपिक कार्ड से ही मतदाता का पहचान सुनिश्चित किया जाएगा। ईपिक के अभाव में वैकल्पिक दस्तावेज से पहचान सुनिश्चित किया जाएगा। 11 वैकल्पिक दस्तावेज की सूची मतदान सामग्री के साथ/डिस्पैच सेन्टर पर उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान प्रारंभ होने के बाद यदि मशीन खराब होता है तथा मशीन बदला जाता है तो नये मशीन से भी मॉक पोल कराना अनिवार्य है। जो नोटा सहित सभी प्रत्याशियों को एक-एक मत डालकर किया जाएगा। तत्पश्चात पुनः मॉक-पोल सर्टिफिकेट निर्गत करना होगा। मॉक-पोल मतदान से 60 मिनट पूर्व किया जाना है वशर्तें कि कम-से-कम एक पोलिंग एजेंट उस समय उपस्थित रहें। अन्यथा 15 मिनट प्रतीक्षा कर मतदान कर्मियों के माध्यम से 6ः15 पूर्वाह्न से मॉक पोल शुरू कर देंगें। चाहे कोई पोलिंग एजेंट पहुंचा हो अथवा नहीं। मतदान समाप्ति के पश्चात अन्य प्रपत्रों के साथ-साथ प्रपत्र – 20 में एक अन्य प्रपत्र भी भरना होगा जो मतदान सामग्री के साथ डिस्पैच सेंटर पर उपलब्ध कराया जाएगा। उसे भी अलग से रिसीविंग सेंटर पर जमा कराया जाएगा।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …