दरभंगा कार्यालय/ पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में इलाजरत किडनी मरीज के परिजन ने जिलाधिकारी , वरीय पुलिस अधीक्षक , सिबिल सर्जन दरभंगा को डाक के माध्यम से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है ।मरीज के परिजन अभिषेक ने बताया कि बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय जाकर आवेदन देना चाहा परंतु कार्यालय में बैठे सभी कर्मियों ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया। काफी समय तक कार्यालय में खड़ा रहा परंतु आवेदन नहीं लिया गया । आगे आवेदक ने बताया कि 15 दिन पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन से मिलकर पारस हॉस्पिटल में हो रहे मेरे मरीज के साथ घोर लापरवाही के विरुद्ध आवेदन दिया था परंतु जांच के नाम पर अभी तक खानापूरी ही किया जा रहा है।अभिषेक ने बताया कि मेरे मरीज को पारस अस्पताल में नियमित डाइलिसिस होता आ रहा था।इसीबीच डॉक्टरों ने सलाह दिया कि किडनी ट्रांसप्लांट करा लो हमलोगों ने हामी भर दिया ।जब मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जांच कराया गया तो मरीज को हैपेटाइटिस सी से संक्रमित होने की बात कही गई।जबकि मरीज को कुछ दिन पूर्व ही जांच कराया गया था जिसमे सब ठीक ठाक था ।बता दें कि 15 दिन पूर्व गम्भीर आरोप लगाते हुए मरीज ने कहा था कि हॉस्पिटल के डायलिसिस युनिट द्वारा घोर लापरवाही बरती गईं है जिस कारण उनका जीवन संकट में पड़ गया है। आगे उन्होंने बताया कि जब अधिकारी को आवेदन देने के 15 दिन बाद पूछे जाने पर की क्या कार्रवाई हुई है तो उन्होंने बताया कि अस्पताल सुप्रिडेंट को जांच करने हेतु पत्र दिया गया है जैसे ही जांच रिपोर्ट मिलता है मिलते ही कार्रवाई की जाएगी ।परंतु सभी बातें अब हवा हवाई दिख रहा है अगर जल्द मुझे न्याय नहीं मिला तो 6 जून को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठ जाएंगे और इसकी सारी जवाबदेही सिविल सर्जन का होगा।

click here to downlod voice of darbhanga mobile app

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…