Home Featured गुप्त सूचना पर सघन चेकिंग चलाकर पुलिस ने हथियार के साथ चार को किया गिरफ्तार।
June 2, 2019

गुप्त सूचना पर सघन चेकिंग चलाकर पुलिस ने हथियार के साथ चार को किया गिरफ्तार।

देखिये एसएसपी के प्रेसवार्ता का वीडियो भी।

देखिये एसएसपी के प्रेसवार्ता का वीडियो भी👆

दरभंगा कार्यालय: वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि 1 जून को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर की ओर से कुछ अपराध कर्मी सिमरी थाना अंतर्गत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु दरभंगा की ओर आ रहे हैं । सूचना के आलोक में सिमरी थाना अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मोगलाहा सिमरी में सघन वाहन जांच अभियान एवं घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ लिया गया। अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर आ रहे अपराधी पुलिस बल को देखते ही मोटरसाइकिल घुमाते हुए मुजफ्फरपुर की ओर भागने लगे, जिस पर सिमरी थानाध्यक्ष ने भाग रहे चारों युवकों को दो मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया। पकड़े गए अपराधी राधे उर्फ अर्जुन पे मदन सहनी ,अनीस कुमार पे होरिल प्रसाद ,विशाल कुमार पे अशुतोष कुमार सिंह ,दीपक कुमार पे लालबाबू सहनी सभी अपराधी मुज़्ज़फ़र पुर जिला को गिरफ्तार कर सघन तलाशी लेने के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा ,एक देसी पिस्टल ,तीन कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा लूट की दो मोटरसाइकिल एवं 5 मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधियों का इतिहास रहा की राधे उर्फ अर्जुन का मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना कांड संख्या 275/18, इसी जिला के मुसहरी थाना कांड संख्या 150/19, विशाल उर्फ गोलू के नाम साहेबगंज थाना कांड संख्या 483 /18, अनीश कुमार मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना कांड संख्या 500/17, मुसहरी थाना कांड संख्या 150 /19 इसके अतिरिक्त अन्य सीमावर्ती थानों से अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।अपराधियों के द्वारा पूर्व में भी सिमरी थाना एवं मब्बीओपी क्षेत्र के सिमरी कांड संख्या 59/19 ,7 मई 2019 जो विरदी पुर चौक के पास उक्क्त घटना घटी,सिमरी थाना कांड संख्या 62 /19 , 9मई 2019 चौक कंशी चौक की घटना ,सिमरी थाना कांड स 63/17 ,10 मई 2019 अरई के पास की घटना ,सिमरी कांड स 66 / 19, 10 मई शोभन पुल रिलायंस पेट्रोल पंप के बीच अंजाम देने की बात स्वीकार किया। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी ,मोतिहारी समेत कई जिलों में मोटरसाइकिल लूट, रुपए लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। पूर्व में गत 18 मई 2019 को उक्त गिरोह के एक अपराधी कार्तिक कुमार साहनी पिता रामचंद्र सहनी, शेरवानी चौक थाना बोचहा, मुजफ्फरपुर को सिमरी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में भी सिमरी एवं मब्बी ओपी क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट की घटना को भी स्वीकार किया था ।उक्त कांड में पुलिस की तत्परता एवं सूचना मजबूत होने के कारण अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट की घटनाओं को रोकी जा सका। इस अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…