Home Featured दरभंगा निजी शिक्षक संघ की बैठक आयोजित, संगठन विस्तार पर हुई परिचर्चा।
June 16, 2019

दरभंगा निजी शिक्षक संघ की बैठक आयोजित, संगठन विस्तार पर हुई परिचर्चा।

दरभंगा कार्यालय: रविवार को निजी शिक्षण संस्थान के संचालक एवं विभिन्न कोचिंग क्लास के शिक्षकों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।जिस बैठक में अनेक मूद्दो को रखा गया , मुख्य रूप से विभिन्न कोचिंग क्लास एवं निजी स्कूलों के शिक्षकों को एक संगठन का निर्माण कर संगठित होने के लिए विचार विमर्श कर “निजी शिक्षक संघ ” संगठन बनाने पर जोर दिया गया.जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक हितैशी मूद्दो के संग -संग आर्थीक रूप से कमजोर छात्रों/छात्राओं दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों के शिक्षा व्यवस्था के संबंध में अनेक प्रकार की मूलभूत सुविधा जो शिक्षा संबंधीत हो उसे उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा.वहीं बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक मुकेश चौधरी ने कहा कि शिक्षक एक उत्कृष्ट समाज का निर्माणकर्ता होते हैं।और समाज में शिक्षकों की गरिमा बनाए रखने के लिए शिक्षक संघ सदा तत्पर रहें ताकि बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ एक सुंदर समाज का निर्माण हो सके.वहीं शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा अध्यापक को समाज में एक सर्वाेच्च स्थान प्राप्त है, जिसकी गरिमा को बरकरार रखना प्रत्येक अध्यापक का मौलिक कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि समय की पाबंदी, मेहनत, ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता अध्यापक के वे औजार हैं जिनकी सहायता से वह बच्चे का जीवन गढ़ता है।
वहीं बैठक में आए सभी शिक्षकों को राजेश कुमार के द्वारा धन्यवाद देकर सभा का समापन किया। वहीं बैठक में उपस्थित थे मुकेश चौधरी,प्रवीप मीरा झा,राजेश कुमार,मुकेश सिंह, सौरभ सिंन्हा, आलोक झा, अंकित कुमार,नंदन कुमार,त्रिपुरारी चौधरी, कुंदन गुप्ता, एसपी सिंह, दिनेश कुमार, मुन्ना कुमार,शशी, अर्जुन कुमार आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …