Home Featured अब शिविर लगाकर शौचालय लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान।
June 20, 2019

अब शिविर लगाकर शौचालय लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान।

दरभंगा :लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के लिये देय प्रोत्साहन राशि संबंधित लाभार्थी के बैंक खाता में सीधे ट्रांसफर की जायेगी। भुगतान की यह कार्रवाई डीआरडीए कार्यालय, दरभंगा में कैंप लगाकर की जायेगी। विदित हो कि जिला पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित शौचालयों के बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने हेतु बड़ी संख्या में जाँच टीम गठित की गई थी। उक्त जाँच टीम के द्वारा निर्मित शौचालयों का जियो टैगिंग करके सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। उप विकास आयुक्त, दरभंगा डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बताया कि अबतक कुल 23,732 निर्मित शौचालयों का सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। इसमें से 9626 लाभार्थी का आधार अद्यतीकरण का कार्य पूरा हो गया है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार 21 जून 2019 को डीआरडीए कैंपस में कैंप लगाकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा। इस में किसी भी लाभुक को यहाँ आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कैंप में ही उक्त लाभार्थी के खाते में प्रोत्साहन राशि अंतरित (Transfer) कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भुगतान की यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी जब तक कि सभी योग्य लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान पूर्ण न हो जाए।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…