Home Featured अधिकार एवं हितों की रक्षा केलिए निजी शिक्षकों ने किया संघ का गठन।
June 22, 2019

अधिकार एवं हितों की रक्षा केलिए निजी शिक्षकों ने किया संघ का गठन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा कार्यालय: शानिवार को लहेरियासराय स्थित एक कोचिंग कैंपस में निजी शिक्षकों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश सिंह ने की। अध्यक्षता मुकेश चौधरी और मंच संचालन प्रवीण झा किया। बैठक में निजी शिक्षकों के अधिकार और हितों की रक्षा के लिए निजी शिक्षक संघ की स्थापना की गई। जिसमें संघ के सदस्यता और उद्देश्य पर चर्चा परिचर्चा की गई और समस्त दरभंगा ज़िला के निजी शिक्षकों को जोड़ने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर भी विचार किया गया। बैठक में दरभंगा के जाने-माने वरिष्ठ शिक्षक कमरे आलम, माघवेंद्र राय, उदयचंद्र ठाकुर, रणधीर चौधरी सहित दरभंगा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों ने शिरकत किया। बैठक में मुकेश चौधरी, माधवेन्द्र रॉय , जेआर झा, आलोक झा, शशि चौधरी, रणधीर चौधरी संतोष यादव, उदय चन्द्र ठाकुर, मुकेश सिंह, प्रवीण झा, अंकित कुमार, बिपिन झा, कृष्ण मोहन झा, अर्जुन कुमार, रंजीत झा, आशीष कुमार, कमरे आलम, सौरव सिंह, देव कुमार, एसके बजाज, प्रशांत कुमार, चंदन ठाकुर सहित दर्जनों शिक्षक बैठक में उपस्थित थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…