Home Featured प्रमंडलीय आयुक्त की पहल से छत्तीसगढ़ के दुर्ग में फँसे दरभंगा के मजदूरों मिली मदद।
April 4, 2020

प्रमंडलीय आयुक्त की पहल से छत्तीसगढ़ के दुर्ग में फँसे दरभंगा के मजदूरों मिली मदद।

दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान भारत के किसी भी कोने में फंसे श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, उन्हें राशन मिलता रहे। वह लॉक डाउन में अपना समय सुरक्षित तरीके से और सहजता से गुजार सकें, इसके लिए पूरे देशभर में प्रशासन काम कर रहा है। इसके छोटी सी झलक तब मिली जब शनिवार की दोपहर को दरभंगा के कमिश्नर ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के डीएम अंकित आनंद को एक मैसेज किया और ग्राम मुरमुंडा धमधा में बिहार के दरभंगा के कुछ श्रमिकों के होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने मैसेज मिलते ही एसडीएम दिव्या वैष्णव को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कुछ समय के भीतर ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने नौ श्रमिकों के लिए राशन उपलब्ध कराया। इसकी जानकारी दरभंगा कमिश्नर को भी दी गई। इस पहल से मजदूर भी बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि बिहार से हमने अपने जिले के कमिश्नर का संपर्क नंबर लिया और उनसे संपर्क किया। हमें नहीं मालूम था कि इतनी जल्दी हमें सहायता मिल जाएगी। एसडीएम ने इस मौके पर कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए खड़ा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा भी मदद की जाएगी।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …