Home Featured साइकिल गर्ल ज्योति के पिता ने फिल्म प्रोड्यूसर के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी।
September 12, 2020

साइकिल गर्ल ज्योति के पिता ने फिल्म प्रोड्यूसर के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी।

दरभंगा: साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान ने केरल के फिल्म प्रोड्यूसर शाइन कृष्णा और सजिथ नाम बियार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कमतौल थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री को देश-विदेश में मिले सम्मान को देख केरल से दो लोग उनके गांव सिरहुल्ली पहुंचे। इसमें एक केरल के इडुक्की जिले के पीरमढ़ शहर निवासी कृष्णा कुट्टी के पुत्र शाइन कृष्णा और दूसरा कोझिकोड जिले के वदाकारा स्थित आनंद मुमुमनदा निवासी बेनुगोपाल नांबियार के पुत्र सजीथ नांबियार शामिल थे। दोनों ने ज्योति के जज्बे पर फिल्म बनाने की इच्छा प्रकट की। इसके बाद दोनों को यह जानकारी दी गई कि भागीरथी फिल्म्स के प्रोड्यूसर बिनोद कापड़ी के साथ ज्योति का अनुबंध हो चुका है। ऐसी स्थिति में अब दूसरा अनुबंध कैसे संभव हो सकता है। बावजूद, दोनों ने झांसा देकर अंग्रेजी में लिखे कागजातों पर हस्ताक्षर कर लिया और अग्रिम राशि थमा दिया। बाद में पता चला कि हस्ताक्षर कराए गए कागजात अनुबंध पेपर थे। जिस पर शाइन और सजीथ के अलावा कानुर के मो. मिराज एवं फिरोज का नाम भी अंकित है। इस बीच भागीरथी फिल्म्स के प्रोड्यूसर विनोद कापड़ी ने दुबारा अनुबंध बनाने की बात कही तो तत्काल फिल्म निर्माण के कार्य स्थगित कर दिया। ठगे जाने के एहसास पर शाइन व सजीथ से संपर्क कर अग्रिम राशि लौटाने की कोशिश की। लेकिन, दोनों ने मामले को हल्के में लिया। मजबूरन कानूनी कागजात मेल और डाक से भेजना पड़ा। बावजूद, कोई जवाब नहीं मिला। ऐसी स्थिति में दोनों आरोपितों पर धोखा देने, सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने आदि का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…