Home Featured बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रामपुर उदय में चलाया गया जागरूकता अभियान।
September 19, 2020

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रामपुर उदय में चलाया गया जागरूकता अभियान।

दरभंगा: आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बैठक अलीनगर के रामपुर उदय गांव में जिला मीडिया प्रभारी अमित झा के अध्यक्षता में किया गया। जिसमेें मुख्य अतिथि के रूप मे आए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप ठाकुर ने सुकन्या समृद्वि योजना के बारे में जानकारी दी। जिससे लोग प्रभावित हुए और एक एक 10 वर्ष से नीचे के बेटियों का खाता खुलवाने के लिए आवश्यक कागजात तैयार करके सभी ने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जल्द से जल्द अपनी अपनी बच्चीयों की खाता खुलवाने में हामी भरी। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री ठाकुर ने बताया कि हमलोग पूरे दरभंगा जिला में एक एक घर का सर्वे करवा रहे हैं। जो हमारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम कर रही है। जिससे 0 से 10 साल से नीचे की प्रत्येक बेटियो की जानकारी हमेें उपलब्ध हो जाएगी। उर उनके सुकन्या समृद्धि खाता खुला है या नहिं इसका ज्ञात हो जाएगा उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ खाता खुलवाना ही हमलोगों का लक्ष्य नहीं है ।प्रत्येक परिवार का खाता कैसे चलेगा हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं। वहीं मौजूद इसी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संगिता साह ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहे कि हम सभी लोग इस अभियान को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर से काम मे जूटे हैं। उन्होंने वहां मौजुद सभी लोगो से सहयोग की मांग किये अध्यक्षता कर रहे अमित झा ने भी कहा कि हम सभी लोग अगर थोड़ा और मेहनत कर दिए तो दरभंगा जिला का नाम राष्ट्रीय टीम में भी आ सकता है। बैठक में राधाबल्लभ झा, मदन झा,गौरीशंकर झा,न्यूटन देव,अमीरी विद्यार्थि,विकास झा,समीर झा,सरोज,आनन्द,विक्की समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन शिवानन्द झा शिवम् ने किया।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…