Home Featured ईवीएम लेकर जाने वाले पदाधिकारी व पुलिस बल रास्ते में नहीं रुकेंगे किसी थाने व होटल पर : उपचुनाव आयुक्त।
September 23, 2020

ईवीएम लेकर जाने वाले पदाधिकारी व पुलिस बल रास्ते में नहीं रुकेंगे किसी थाने व होटल पर : उपचुनाव आयुक्त।

दरभंगा: भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारी को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर ईवीएम ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगेगा। वज्रगृह में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना करें इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। वज्रगृह से ईवीएम लेकर जाने वाले पदाधिकारी व पुलिस बल रास्ते में न तो किसी होटल में ना ही किसी थाने में रुकेंगे।

 

उन्होंने कहा कि कंट्रोल यूनिट की बैटरी मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट से हस्ताक्षर प्राप्त कर बदला जा सकता है। मतगणना के दिन काउंटिंग हॉल में सीसीटीवी का स्क्रीन लगा रहेगा। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 5 मतदान केंद्र का रैंडमली वीवीपैट एवं सीयू के मताें का मिलान किया जाएगा। किसी प्रकार का अंतर आने पर वीवी पैट के मत की संख्या को ही माना जाएगा। ऑनलाइन बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया समेत अन्य उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …