Home Featured अवैध लॉटरी, शराब और गांजा बेचनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान।
September 27, 2020

अवैध लॉटरी, शराब और गांजा बेचनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान।

दरभंगा: शहर में अवैध शराब, लॉटरी और गांजा बेचनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। चुनाव को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम सीआइएटी ने रविवार को शहरी क्षेत्र के संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान शहर के अवैध शराब धंधेबाज और लॉटरीबाजों में हड़कंप मचा रहा। अभियान में खोजी कुत्ता हंटर को भी लगाया गया था। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज स्थित मनोज साह के चाय की दुकान में छापेमारी की गई। जहां से ऑनलाइन लॉटरी खेलते एक युवक को दबोच लिया गया। जबकि, अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मौके से कई मोबाइल सहित लगभग 45 सौ रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में पकड़े गए स्थानीय निवासी कैलास साह ने बताया कि ऑन लाइन लॉटरी का धंधा अरविद और मो. आजीम नामक शख्स चलाता है। इसके बाद टीम ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पीली मस्जिद के पीछे छापेमारी की।। जहां से 13.53 लीटर विदेशी सहित ढाई लीटर नेपाली शराब जब्त की गई। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए। इसके बाद टीम बेला शंकर मोहल्ला में छापेमारी की। जहां एक झोपड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। मामले को लेकर गृहस्वामी मीना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके उपर गांजा बेचने का आरोप है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …