Home Featured भयमुक्त मतदान का संदेश देने केलिए शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।
October 4, 2020

भयमुक्त मतदान का संदेश देने केलिए शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।

दरभंगा: आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। साथ ही पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है। एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर जिले में शराब कारोबारियों एवं जिले की नाका बंदी कर छापामारी की जा रही है। रविवार को सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद के नेतृत्व में शहर में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के लहेरियासराय टावर चौक, लोहिया चौक, दारु भट्टी चौक, कोतवाली थाना, दरभंगा टावर, हसनचक, दोनार, अललपट्टी चौक आदि पर निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे। वही फ्लैग मार्च के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए आम नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा था। शहरी क्षेत्र में हर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखते हुए जांच की जा रही है। वहीं मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। वही लोगों से अपील किया गया है कि किसी के बहकावे में ना आए और भयमुक्त होकर मतदान करें।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …