Home Featured एलएनएमयू के मैथिली विभाग द्वारा प्रकाशित शोध पत्रिका ‘मैथिली’ का कुलपति ने किया विमोचन।
October 12, 2020

एलएनएमयू के मैथिली विभाग द्वारा प्रकाशित शोध पत्रिका ‘मैथिली’ का कुलपति ने किया विमोचन।

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मैथिली विभाग द्वारा प्रकाशित शोध पत्रिका ‘मैथिली’ का विमोचन कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शोध पत्रिका मैथिली विभाग के साथ विश्वविद्यालय के लिए भी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। नैक मूल्यांकन की दृष्टिकोण से ऐसे शोध पत्रिकाओं का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उक्त शोध पत्रिका को यूजीसी रेफर्ड जर्नल की सूची में सम्मिलित करवाने का प्रयास किया जायेगा।

बताते चलें कि शोध पत्रिका का यह अंक, 15 अंक है जिसमें 82 शोध निबंध प्रकाशित हुए हैं। इस मौके पर प्रो. रमण झा ने पत्रिका के संबंध में विस्तिृत जानकारी दी। मौके पर विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष प्रो. प्रीती झा, विभाग के प्राचार्य सह सीनेट सदस्य प्रो. नारायण झा, सिंडिकेट सदस्य प्रो. अशोक कुमार मेहता, कुलानुशासक प्रो. अजीत कुमार चौधरी, डॉ. अमृता चौधरी, सोनी कुमारी, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…