Home Featured जयंती पर याद किये गए पत्रकार रामगोविंद।
October 13, 2020

जयंती पर याद किये गए पत्रकार रामगोविंद।

दरभंगा : ख्यातिलब्ध पत्रकार रामगोविंद प्रसाद गुप्ता की 85वीं जयंती के अवसर पर असमान्य परिस्थितियों में जनचेतना एवं पत्रकारों की भूमिका विषय पर विचार व्यक्त करते हुए ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र नारायण ने कहा कि भारत में आजादी पूर्व से पत्रकारिता जनचेतना को जगाती रही है तथा जनमत निर्माण में इसका अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में प्राकृतिक आपदाओं को छोड़कर अधिकांश असमान्य परिस्थितियों की उत्पत्ति मनुष्य की स्वार्थी प्रवृति के कारण होती है। स्वार्थ का भाव इतना प्रबल हो जाता है कि लोग अपने दायित्व का निर्वहन पवित्र भाव से नहीं करते। इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में मीडिया ने भी मध्यम मार्ग चुन लिया है। अभी कोरोना जैसे असमान्य परिस्थितियों में पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है और उसी का परिणाम है कि आज हर कोई कोरोना से सावधान है। संगोष्ठी की अध्यक्षता हिन्दी के शिक्षक और साहित्यकार डॉ. कृष्ण कुमार ने की। इस मौक पर डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. अमरनाथ कुमर, पूर्व उप महापौर प्रबोध कुमार सिन्हा ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डा. एडीएन सिंह, अतिथियों का स्वागत प्रदीप कुमार गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …