Home Featured दूसरे एवं तीसरे चरण केलिए महागठबंधन एवं एनडीए के प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन।
October 15, 2020

दूसरे एवं तीसरे चरण केलिए महागठबंधन एवं एनडीए के प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: बिहार विधानसभा के दूसरे व तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, केवटी व अलीनगर विस क्षेत्र से एनडीए, महागठबंधन व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी कार्यलयों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए थे। किसी को भी नामांकन स्थल तक जाने की इजाजत नहीं थी। प्रत्याशी के साथ केवल दो लोगों को ही निर्वाची कार्यालय जाने की अनुमति थी। कोविड-19 को देखते हुए निर्वाची कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा था। हालांकि, इस दौरान शारीरिक दूरी नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाहरणालय परिसर स्थित जिला भू-अर्जन कार्यालय में दरभंगा ग्रामीण से महागठबंधन उम्मीदवार सह राजद विधायक ललित यादव समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे। दरभंगा ग्रामीण के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं, बेनीपुर विस क्षेत्र से एनडीए समर्थित उम्मीदवार के रुप में जदयू के प्रो. विनय कुमार चौधरी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेनीपुर प्रदीप कुमार झा के समक्ष नामांकन किया। साथ ही बेनीपुर विस क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी संजीव झा और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मिथिलेश यादव व काबील यादव ने नामांकन किया। अलीनगर विस क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रुप में वीआइपी के मिश्रीलाल यादव व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में सुलेखा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी बेनीपुर डीसीएलआर के समक्ष अपना नामांकन किया। इसी तरह, गौड़ाबौराम विस क्षेत्र से जन अधिकारी पार्टी के विशंभर यादव, वाजिब अधिकार पार्टी के बैजू साह व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में राहुल कुमार झा ने अपना नामांकन किया। कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार के रुप में जदयू विधायक शशिभूषण हजारी ने नामांकन किया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…