Home Featured 27, 31 अक्टूबर एवं 04 नवम्बर को प्रचार व्यय की होगी गणना, अभ्यर्थी के व्यय लेखा होगा निरीक्षण। 
October 21, 2020

27, 31 अक्टूबर एवं 04 नवम्बर को प्रचार व्यय की होगी गणना, अभ्यर्थी के व्यय लेखा होगा निरीक्षण। 

दरभंगा: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020, दरभंगा जिला के 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 83-दरभंगा,  84-हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी एवं 87-जाले निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार-प्रचार पर किए जाने वाले व्यय की गणना का वृहत रूप से संधारण किया जाना आवश्यक है।

उक्त के आलोक में अभ्यर्थियों द्वारा संधारित किए जाने वाले डे-टू-डे एकाउंट का निरीक्षण की तिथि क्रमशः  27 अक्टूबर 2020, 31 अक्टूबर 2020 एवं 04 नवंबर 2020 को व्यय प्रेक्षक द्वारा सहमति प्रदान की गई है। जिसकी जानकारी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा सभी अभ्यर्थियों को पत्र जारी कर दिया गया है।

विदित हो कि पूर्व से लेखा निरीक्षण का कार्य व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में कार्यालय राज्य कर संयुक्त आयोग, दरभंगा अंचल, दरभंगा में अवस्थित निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग में किया जाना निश्चित किया गया था। राज्य संयुक्त कर आयुक्त ने कहा है कि चूंकि दिनांक 27 अक्टूबर 2020 एवं 31 अक्टूबर 2020 को जिला अवस्थित सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों से निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा का की जांच निर्धारित है, जिससे संभावित अधिक अत्यधिक भीड़ के कारण कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देश काफी मुश्किल प्रतीत होता है।

पूर्व में निर्धारित लेखा निरीक्षण स्थल राज्य कर संयुक्त आयुक्त, दरभंगा अंचल, दरभंगा कार्यालय के बदले 27 अक्टूबर 2020 एवं 31 अक्टूबर 2020 हेतु लेखा निरीक्षण स्थल समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार निर्धारित किया गया है एवं दिनांक 4 नवंबर 2020 को कार्यालय राज्य कर संयुक्त आयुक्त दरभंगा अंचल दरभंगा में ही लेखा निरीक्षण किया जाएगा।

इसके साथ ही सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को लेखा के निरीक्षण हेतु सभी अभ्यर्थियों को कार्यालय अवधि पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक उपस्थित होने हेतु अधिसूचित करने को कहा गया है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…