Home Featured प्रधानमंत्री ने एनडीए को किया परिभाषित, कहा- यहां एनडीए मतलब बीजेपी, जदयू, वीआईपी और हम।
October 28, 2020

प्रधानमंत्री ने एनडीए को किया परिभाषित, कहा- यहां एनडीए मतलब बीजेपी, जदयू, वीआईपी और हम।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन के लिये चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि पहली सरकार का मंत्र था पैसा हजम, परियोजना खत्म। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने की अपील की।
पीएम मोदी ने रैली में एनडीए को परिभाषित किया। पीएम ने कहा कि एनडीए मतलब बीजेपी, जदयू, वीआईपी और हम। आप लोग एनडीए को वोट दें। माना जा रहा है कि पीएम ने चिराग को लेकर ये बयान दिया है। चिराग पासवान लगातार खुद को एनडीए का हिस्सा बता रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा और NDA की पहचान है कि जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। देश में पहली बार ये हुआ है, जब मैनिफेस्टो को उठाकर ये आंकलन लगाया जा रहा है कि आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है।
बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ा है।
आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी। अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी।
सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु होगा।
प्रधानमंत्री ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे।
आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपये की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है।
हमने कहा था कि हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे। आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है।
हमने कहा था कि हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे।आज उज्जवला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है। हमने कहा था हर गरीब को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रही है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…