Home Featured दरभंगा: दिन के 3 बजे तक कुशेश्वरस्थान में सबसे ज्यादा 47 प्रतिशत मतदान।
November 3, 2020

दरभंगा: दिन के 3 बजे तक कुशेश्वरस्थान में सबसे ज्यादा 47 प्रतिशत मतदान।

दरभंगा: सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी सुबह 9 बजे एवं 11 बजे के आंकड़ों के अनुसार दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत लगातार सबसे अधिक रहा। वहीं दिन के 1 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुशेश्वरस्थान विधानसभा में सबसे ज्यादा 27.6% मतदान हो चुका था। वहीं दोपहर 3 बजे जारी आंकड़ों के हिसाब से भी अबतक सबसे ज्यादा कुशेश्वरस्थान विधानसभा में 47% मतदान हो चुका है।

दरभंगा ग्रामीण में 42%, गौड़ाबौराम में 40%, बेनीपुर में 45% तथा अलीनगर में 41% मतदान हो चुका है।
बताते चलें कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। ज्यादातर जगहों पर एनडीए एवं महागठबन्धन में सीधा मुकाबला है, वहीं कुछ जगहों पर लोजपा मुकाबले को तरकोणात्मक बनाने का भी प्रयास करते दिख रही है।
इन पांच जगहों पर एनडीए के तरफ से 3 जदयू तथा दो भीआईपी के उम्मीदवार हैं, वहीं महागठबन्धन की तरफ से 3 राजद तथा दो काँग्रेस के उम्मीदवार हैं। यहां भाजपा के कोई उम्मीदवार नही हैं, जबकि लोजपा के उम्मीदवार सभी पांचों सीटों पर लड़ रहे हैं।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …