Home Featured कड़ी सुरक्षा के बीच दरभंगा में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 54.18% प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान।
November 3, 2020

कड़ी सुरक्षा के बीच दरभंगा में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 54.18% प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। दरभंगा जिले के 10 विधानसभा में से 5 विधानसभा सीटों पर 54.18% मतदान हुआ। बेनीपुर, अलीनगर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिली।
लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर मतदाताओं के बीच काफी उत्साह दिख रहा था। जिले के सभी मतदान केंद्र पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे थे।
सुबह से ही भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मतदाताओं का लगातार पहुंचना जारी था।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गौड़ाबौराम विधान सभा के पड़री चलंत बूथ संख्या 44 A प्राथमिक विद्यालय संस्कृत में अपना वोट डाला। वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के अफजला मध्य विद्यालय खेबा में बूथ संख्या 31 पर वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी पत्नी कविता के साथ मतदान किया।
सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनाती की गयी थी। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर 15 मिनट में अतिरिक्त फोर्स वहां पहुंच कर सहायता कर सके, ऐसी व्यव्यस्था की गयी थी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला में 54.18 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम जिला नियंत्रण कक्ष से सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का निगरानी एवं अनुश्रवण कर रहे थे।
जिले के कुशेश्वरस्थान में 55.3%, गौड़ाबौराम में 53.8%, बेनीपुर में 53.4%, अलीनगर में 55.2% एवं दरभंगा ग्रामीण- 53.2% रहा। इस प्रकार दरभंगा जिला का मतदान प्रतिशत 54.18 रहा। मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …