Home Featured प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नीतीश सरकार ने किया विकास कार्य : सुमो
November 3, 2020

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नीतीश सरकार ने किया विकास कार्य : सुमो

दरभंगा:  सुशील कुमार मोदी ने भाजपा प्रत्याशी जीवेश कुमार के समर्थन में कमतौल हाईस्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने बीते 15 वर्षों में विकास ही विकास किया है। इससे पूर्व की सरकार के समय अपहरण एवं फिरौती ने उद्योग का ऐसा रूप धरा कि बिहार से व्यापारी पलायित होने लगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए तात्कालीन सरकार ने चरवाहा विद्यालय बनाया। नौजवानों को लाठी में तेल पिलाने कि विधि बतलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नीतीश सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, स्वच्छता के क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने कहा कि

दरभंगा को एम्स एवं हवाई सेवा की सौगात केंन्द्र सरकार ने दी है। महिलाओं को हर मामले में उचित सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि जिसके पिता और मां मुख्यमंत्री हों उसका बेटा नौवी फेल है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटा कर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्त किया। सभा की अध्यक्षता कमतौल मंडल अध्यक्ष राम सुदिष्ट बैठा एवं संचालन अजीत कुमार ने किया। भाजपा के सांस्कृतिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सतिजा, अभिनेता नवीन कुमार चौधरी, अभिनेत्री दिया चौधरी ने अपनी प्रस्तुति दी।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …