राजद प्रत्याशी भोला यादव ने जनसंपर्क कर लोगों से मांगा समर्थन।
दरभंगा: महागठबंधन के राजद प्रत्याशी भोला यादव ने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के उजैना, बिठौली, कुसियाम, बिहरौना, बहेड़ी आदि क्षेत्राें का दाैरा कर लाेगाें से उनके पक्ष में वाेट डालने की अपील की। उन्हाेंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दाैरान युवाओं का जबर्दस्त समर्थन मिला रहा है। उन्हाेंने कहा कि तेजस्वी यादव ही बेराेजगाराें काे राेजगार व नाैकरी दिया सकते हैं। इसलिए बेरोजगार युवक-युवतियों के रोजगार के लिए महागठबंधन के पक्ष में सभी लोग एकजुट होकर मतदान करें। तेजस्वी यादव की सरकार बनी ताे बिहार इतिहास रचेगा। कैबिनेट की पहली मीटिंग में 10 लाख बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा। क्योंकि एनडीए की सरकार ने हमेशा युवक-युवतियों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार काे तेजस्वी यादव बिरोना गांव स्थित विद्यालय मैदान में जनसभा काे संबाेधित करेंगे। उन्हाेंने लाेगाेें से भारी संख्या में भाग लेने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, मो अली, मो रईस, आशुतोष सिंह, रामविलास यादव, शंकर दास अादि उपस्थित थे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एसबीआई द्वारा स्कूल बैग का वितरण।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के माधोपुर बस्तवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में …