Home Featured चार विधानसभाओं की मतगणना डब्ल्यूआईटीआई में एवं 6 क्षेत्रों की मतगणना बाजार समिति में होगी।
November 8, 2020

चार विधानसभाओं की मतगणना डब्ल्यूआईटीआई में एवं 6 क्षेत्रों की मतगणना बाजार समिति में होगी।

दरभंगा: जिले के 10 विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न होने के साथ ही मतगणना की तैयारी शुरू कर चुकी है। पूरे देश की नजर उसपर लगी हुई है। कोरोना को लेकर इस पर दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर दरभंगा शहरी, अलीनगर, केवटी, बेनीपुर, दरभंगा ग्रामीण व जाले विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव की मतगणना होगी एवं रामनगर महिला आईटीआई में बनाए गए मतगणना केंद्र में कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम,हायाघाट एवं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई वोटिंग की काउंटिंग होगी।

प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 मुख्य टेबल, 1 पोस्टल बैलेट का टेबल व 1 टेबल ईटीपीबीएस के लिए बनाया गया है। काउंटिंग के हिसाब से गौड़ाबौराम व हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम पहले आने की संभावना है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबू राम ने रविवार को दोनों मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि मतगणना 10 नवंबर की सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी । प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं तथा 4-4 टेबल पोस्टल बैलट की गिनती के लिए लगाए गए हैं। दोनों मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर बनाया गया है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…