Home Featured तो क्या प्रदीप ठाकुर के कारण दरभंगा में क्लीन स्वीप नही कर सकी एनडीए!
November 10, 2020

तो क्या प्रदीप ठाकुर के कारण दरभंगा में क्लीन स्वीप नही कर सकी एनडीए!

दरभंगा। अभिषेक कुमार

दरभंगा जिले के दस में नौ सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हुई है। एनडीए बहुत की कम अंतर से जिले में क्लीन स्वीप करने से चूक गयी और केवल एक सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में जदयू के फ़राज़ फातमी राजद के ललित यादव से हार गये हैं। पर फ़राज़ फातमी के हार में भाजपा से लोजपा में आकर चुनाव लड़ रहे प्रदीप ठाकुर का योगदान सबसे अहम रहा। बतौर लोजपा प्रत्याशी उन्होंने उन्होंने जिले में सबसे अधिक 17686 मत प्राप्त किया। जबकि फ़राज़ फातमी 3141 मतों से हार गये। प्रदीप ठाकुर भले जीत नही पाये हों, लर निश्चित रूप से 11.20% मत प्राप्त कर उन्होंने जदयू प्रत्याशी के विजय रथ को नही रोका, बल्कि एनडीए को क्लीन स्वीप करने से भी रोक दिया।

चिराग पासवान द्वारा जदयू के विरुद्ध उम्मीदवार सभी सीटों पर देने से जदयू की हार जिले के केवल एक सीट पर हुई और इसके कारक प्रदीप ठाकुर बने।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…