Home Featured छठ पर्व को लेकर जिला स्कूल परिसर अवस्थित तालाब की वार्ड पार्षद ने शुरू करवाई सफाई।
November 15, 2020

छठ पर्व को लेकर जिला स्कूल परिसर अवस्थित तालाब की वार्ड पार्षद ने शुरू करवाई सफाई।

दरभंगा: छठ पर्व नजदीक आते ही तालाबों की सफाई कई जगह शुरू हो गयी है। शहर के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लहेरियासराय के बीकेडी बालक जिला स्कूल परिसर स्थित तालाब की साफ सफाई भी रविवार को शुरू हो गयी। वार्ड 37 के वार्ड पार्षद रियासत अली खुद के नेतृत्व में साफ सफाई करवाते दिखे।
इस संबंध में जानकारी वार्ड पार्षद ने बताया कि यहाँ हर साल भव्य तरीके से आस्था का महापर्व छठ पूजा किया जाता है। यहां कई अन्य वार्डो व मोहल्ले के लोग भी छठ करते है। वार्ड 37 के अलावा वार्ड 33, 34 एवं 36 के भी लोग यहां छठ पूजा करने आते हैं। इसकी तैयारी दस दिन पूर्व से ही शुरू हो जाती है। लगातार जलकुंभी निकालने कचरा निकालने सहित आसपास की साफ-सफाई और चुनाव ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया जा रहा है। मजदूरों को लगाकर साफ सफाई का कार्य वे खुद मौजूद रहकर करवाते हैं। इस कार्य मे नगर निगम के द्वारा गैंग मजदूर एवं जेसीबी रोबोट उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा वार्ड पार्षद रियासत अली की ओर से कई सालों से छठघाट पर रौशनी एवं पानी की व्यवस्था की जाती है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …