छठ पर्व को लेकर जिला स्कूल परिसर अवस्थित तालाब की वार्ड पार्षद ने शुरू करवाई सफाई।
दरभंगा: छठ पर्व नजदीक आते ही तालाबों की सफाई कई जगह शुरू हो गयी है। शहर के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लहेरियासराय के बीकेडी बालक जिला स्कूल परिसर स्थित तालाब की साफ सफाई भी रविवार को शुरू हो गयी। वार्ड 37 के वार्ड पार्षद रियासत अली खुद के नेतृत्व में साफ सफाई करवाते दिखे।
इस संबंध में जानकारी वार्ड पार्षद ने बताया कि यहाँ हर साल भव्य तरीके से आस्था का महापर्व छठ पूजा किया जाता है। यहां कई अन्य वार्डो व मोहल्ले के लोग भी छठ करते है। वार्ड 37 के अलावा वार्ड 33, 34 एवं 36 के भी लोग यहां छठ पूजा करने आते हैं। इसकी तैयारी दस दिन पूर्व से ही शुरू हो जाती है। लगातार जलकुंभी निकालने कचरा निकालने सहित आसपास की साफ-सफाई और चुनाव ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया जा रहा है। मजदूरों को लगाकर साफ सफाई का कार्य वे खुद मौजूद रहकर करवाते हैं। इस कार्य मे नगर निगम के द्वारा गैंग मजदूर एवं जेसीबी रोबोट उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा वार्ड पार्षद रियासत अली की ओर से कई सालों से छठघाट पर रौशनी एवं पानी की व्यवस्था की जाती है।
मिथिलांचल की छिपी प्रतिभा को खोजकर आगे बढ़ाने केलिए ओमेगा कर रहा टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन।
देखिये वीडियो भी👆 दरभंगा: शहर के मिर्जापुर स्थित चर्चित कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी…