Home Featured कोविड-19 गाईडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ मनायी गयी काली पूजा।
November 13, 2020

कोविड-19 गाईडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ मनायी गयी काली पूजा।

दरभंगा: दीपावली खत्म होते ही शहर में काली पूजा की धूम शुरू हो जाती है। पर इसबार कोरोना को लेकर विभिन्न स्थलों पर सादगी के साथ पूजा की जा रही है। लहेरियासराय वीआइपी रोड स्थित बलभद्रपुर में नवयुवक काली पूजा समिति की ओर से इस वर्ष भी सार्वजनिक काली पूजा का आयोजन किया गया है। कोविड-19 के कारण इस वर्ष बड़े ही सादगी तरीके से पूजन कार्यक्रम का आयोजन समिति की ओर से किया गया है। दीपावली से प्रारम्भ हुए इस पूजनोत्सव कार्यक्रम का समापन 16 नवंबर को मैया काली की प्रतिमा विसर्जन के साथ हो जाएगा। नवयुवक काली पूजा समिति के सदस्य रंजीत झा गगन ने बताया कि वर्ष 1992 से बलभद्रपुर में जनसहयोग से बड़े ही धूमधाम के साथ काली पूजा की जाती रही है। आकर्षक पंडाल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता था। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर न तो आकर्षक पंडाल ही बनाये गए और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बिजली की सजावट भी पूर्व के वर्षों की भांति नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का जमावड़ा पूजा स्थल पर न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर सादगी के माहौल में पूजा करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि मैया काली से बस यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द इस महामारी के संकट से विश्व की रक्षा करे और उसे दूर करें। उन्होंने बताया कि काली पूजा के साथ साथ यहां हरबार भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित की जाती है।
काली मैया के दर्शन करने को लेकर पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। पूजनोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समिति के अध्यक्ष वरुण कुमार झा, सचिव राहुल कुमार झा सहित अन्य सदस्य पूरी मुस्तैदी के साथ अयोजन स्थल पर उपस्थित थे। उधर, नवयुवक नवचेतना काली पूजा समिति खुटवारा की ओर से राजकीय मध्य सह उच्च विद्यालय खुटवारा के प्रांगण में भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया। उपकोषाध्यक्ष सह लेखापाल केशव कुमार, सचिव विजय कुमार राय, कोषाध्यक्ष संतोष यादव आदि ने बताया कि शनिवार को निशा पूजा का आयोजन और लक्ष्मी पूजा भी किया गया। पूजा व दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …