अधेड़ की नृशंस हत्या कर शव फेंका, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: जिले के पतोर ओपी क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति कर नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। ओपी क्षेत्र के रामपुरा से बद्री चौक जानेवाली मुख्य पथ के किनारे ईंट से सिर कुचलकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के साथ मुख्य मार्ग के समीप स्थित श्मशान व सड़क से पश्चिम सटे एक खेत से गुरुवार की सुबह शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भेजा है। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के साथ इलाके के लोगों की बड़ी भीड़ मौके पर पहुंची। शव की पहचान पतोर पंचायत के रामपुरा गांव के रामसेवक मुखिया उर्फ सुवक मुखिया के रूप में की गई है। घटनास्थल से पुलिस को खून से सना एक ईंट का टुकड़ा और एक जली लकड़ी मिली है। सुवक का सिर ईंट से कुचला पाया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि किसी ने ईंट से सिर पर प्रहार कर हत्या की और भाग निकलने में कामयाब रहा। पतोर ओपी प्रभारी बरुण कुमार गोस्वामी ने दल बल के साथ पहुँचकर घटना की जांच में जुट गये हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह पर भी कोरोना का असर, नही होंगे किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम।
दरभंगा: कोविड-19 के कारण इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह में आम…