Home Featured बाल संरक्षण सप्ताह के तहत पर्यवेक्षण गृह में गोष्ठी का आयोजन।
November 19, 2020

बाल संरक्षण सप्ताह के तहत पर्यवेक्षण गृह में गोष्ठी का आयोजन।

दरभंगा: बाल दिवस व बाल अधिकार दिवस के तहत मनाए जा रहे बाल संरक्षण सप्ताह के अवसर पर्यवेक्षण गृह मे चाइल्ड लाइन दरभंगा के नोडल इस्ट एण्ड वेस्ट एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान किशोर द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत उपस्थित किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अजीत कुमार मिश्र समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र झा अधिवक्ता मृदुला सिंहा आदि को हैण्ड बैन्ड बांधकर उनसे अपना सुरक्षा का वचन लिया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अजीत कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ संपति होते है।यह अपने वर्तमान से आने वाले भविष्य की दस्तक का ज्ञान कराते है। इनकी समुचित देखरेख, विकास, प्यार और सुरक्षा आवश्यक है। बच्चों को विकास करने के अवसरों को देकर तथा उनके अधिकारों की सुरक्षा करके उनके सर्वांगीण विकास के लिए निवेश करते है। देश मे बच्चों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विविधवर्णी प्रयास हो रहे। इस दिशा मे किशोर न्याय कानून, बाल श्रम निषेध अधिनियम कानून, शिक्षा का अधिकार अधिनियम कानून एक महत्वपूर्ण पहल है। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वय रविन्द्र कुमार ने अतिथियो का स्वागत करते हुए बच्चो के सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार, जीने का अधिकार व सहभागिता का अधिकार के संबंध मे जानकारी दिये। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र झा ने कशोर न्याय कानून के विभिन्न पहलूओ को रखे। गोष्ठी मे वरिष्ठ परामर्शी राम शंकर झा ने बच्चों मे सकारात्मक परिवर्तन की दिशा मे आगे बढने हेतु बच्चे के द्वारा कैम्पस मे लगाये गये पेङ के माध्यम से बारीकी से उन्मुखीकरण करते हुए समझाया गया कि एक पेड़ को अच्छा बनाने व बनने के लिए जो करना पङता है उसी तरह किशोर को भी अपने हाव-भाव आचरण-व्यबहार मे परिवर्तन लाने के क्या करना चाहिए। इस दौरान उपस्थित किशोर ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर काफी सकारात्मक भाव दिखाया। चाइल्ड लाइन कोलैव के समन्वय आराधना कुमारी परामर्शी पंकज चौधरी गृह पिता शोभा नन्द व सुनील झा ने किशोरों के उनके अधिकार व दायित्वों के प्रति शपथ दिलाई। गोष्ठी को वरिष्ठ अधिवक्ता मृदुला सिंहा अधीक्षक शशि कांत सिह परीवीक्षा अधिकारी मनोज पासवान ने विचार व्यक्त किये।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …