Home Featured बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक और पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन तेज करेगा भाकपा।
November 23, 2020

बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक और पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन तेज करेगा भाकपा।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आवाह्न पर सोमवार को सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा के नेतृत्व में, दरभंगा और बिहार में कई जगहों पर हुए हत्या, बलात्कार की घटना के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च लहेरियासराय पोलो मैदान धरना स्थल से लोहिया चौक होते हुए लहेरियासराय टावर पर सभा में तब्दील हो गई। जहां सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा कि वैशाली में गुलनाज के निर्संस हत्या के अभियुक्तों एवं अधारपुर कांड के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चला कर सजा दिलवाई जाए एवं परिवार को पच्चीस लाख मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सरकार दे। वहीं श्री झा ने कहा एनडीए सरकार बिहार में हत्या, बलात्कार पर अविलंब रोक लगाए।

वहीं सीपीआई के जिला कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ मिश्र ने कहा दरभंगा में हो रहे लगातार हत्या की घटना बहेड़ी के बिठौली, घनश्यामपुर के आधार पुर, बहादुरपुर के गयघाटी एवं हायाघाट के पतोर आदि घटनाओं सहित लगातार प्रतिदिन हो रहे अपहरण बलात्कार की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार इस्तीफा दे। अन्यथा इस प्रकार की घटनाओं पर सरकार अविलंब रोक नहीं लगाई तो पार्टी आगे और संघर्ष करेगी। वह इस दौरान अहमद अली तमन्ना, समीर अहमद बेग, सोमेश्वर, अरशद सिद्दीकी, शिव कुमार सिंह, मणिकांत झा सुरेंद्र मिश्रा, रामनाथ पासवान, जीवछ पंडित, शरद कुमार सिंह, हरे कृष्ण राम, वीरेंद्र झा, बैजनाथ दास, राजेंद्र दास, बालेश्वर दास, बुधन सदाय, सुखदेव अली सलाम आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …