Home Featured सरकार मजदूरों के रोजगार के प्रति गंभीर नहीं : गामी।
November 27, 2020

सरकार मजदूरों के रोजगार के प्रति गंभीर नहीं : गामी।

दरभंगा: राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आवाहन पर मजदूरों के रोजगार, वेतन, प्रवासी व महिला मजदूरों की समस्या सहित विभिन्न मांगों के लेकर आयोजित हड़ताल के समर्थन में जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाल विरोध जताया। जननायक कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर चौक पर पहुंचने के बाद हुई सभा में पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि जनविरोधी एनडीए की सरकार मजदूरों के रोजगार के प्रति गंभीर नहीं है. केंद्रीय संस्थाओं के निजीकरण से देश व राज्य में बेरोजगारों की बड़ी फौज खड़ी हो गई है. बेरोजगारी से मजदूर भूखे रहने को विवश हैं।

 

जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य में मजदूरों को उसका अधिकार भी नहीं मिल, रहा है अर्थव्यवस्था दिनोंदिन चरमरा रही है। बिहार में लोकतंत्र की चोरी कर बनी सरकार निस्तेज है विधि व्यवस्था पूरी तरह विफल है वैशाली जिले के गुलनाज हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं स्पीडी ट्रॉयल कर अविलंब सजा दी जाए. दरभंगा जिला के आधारपुर कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी अविलंब हो वही घटना को दबाने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

 

सभा को प्रधान महासचिव संजीव शर्मा, सुनीति रंजन दास, यासमीन खातून, उदय चौधरी, डॉ. सुभाष महतो, दशरथ यादव, महासचिव आदर्श यादव, विष्णु चंद्र पप्प, भोलू यादव,उमेश प्रसाद महतो, महानगर अध्यक्ष राकेश नायक, जयप्रकाश ठाकुर, अखिलेश सिंह ,प्रदीप पंकज, अवधेश साहनी, प्रकाश कुमार ज्योति,वरुण महतो, निलंबर यादव, मो गयासुद्दीन वासित विनोद भगत, राहुल झा,घनश्याम दास,मोहम्मद रईस अहमद सिद्दीकी, रामसेवक भगत, कलीमुद्दीन राही, सुभाष यादव, धीरज यादव, शत्रुघन यादव पन्ना,सचिन राम, अजीत यादव, मनोज कुमार यागबिदू,विक्रांत पंजियार, बृजनंदन यादव,संतोष यादव, मनोज साहनी, मोहम्मद फिरोज अहमद, गणेश यादव,राजेश रंजन, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …