Home Featured कोविड-19 सुरक्षा मानकों के साथ शोभा यात्रा से शुरू हुआ तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व ।
November 28, 2020

कोविड-19 सुरक्षा मानकों के साथ शोभा यात्रा से शुरू हुआ तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व ।

दरभंगा: महाकवि विद्यापति के निर्वाण दिवस कार्तिक धवल त्रयोदशी के अवसर पर विद्यापति चौक स्थित महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा माल्यार्पण करने के उपरांत कोरोना के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निकाली गई भव्य शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह की शनिवार को विधिवत शुरुआत हुई।

मौके पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति द्वय पं देव नारायण झा एवं डाॅ विद्याधर मिश्र, पूर्व विधान पार्षद डाॅ विनोद कुमार चौधरी, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला का कांत झा, वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, संस्थान के सचिव प्रो जीव कांत मिश्र, डॉ विद्यानाथ झा, रामकुमार झा, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, शोभा यात्रा प्रभारी द्वय प्रो विजय कांत झा एवं विनोद कुमार झा, संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, डॉ गणेश कांत झा, डॉ उदय कांत मिश्र, मिथिलेश झा, महानंद ठाकुर, आशीष चौधरी, गायिका डॉ सुषमा झा, दीपक कुमार झा आदि ने भी महाकवि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोभायात्रा में भाग लिया।

मिथिला की लोक परंपराओं एवं कोरोना की सुरक्षा को लेकर जागरूक करती मनोरम झांकियों के साथ सैकड़ों की संख्या में आम मैथिल एवं मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के अभियानी कदम से कदम मिलाकर इस शोभायात्रा में अपने गौरवशाली परंपरा व कोरोना महामारी से बचाव के संदेश प्रसारित करने के साथ-साथ धरोहर लिपि मिथिलाक्षर को संरक्षित करने एवं व्यवहार में लाए जाने संबंधित नारे लगाते साथ चल रहे थे। मौके पर शोभा यात्रा प्रभारी प्रो विजय कांत झा एवं विनोद कुमार झा ने एक स्वर में कहा कि इस इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मिथिला मैथिली की गौरवशाली परंपरा और धरोहर से आमजन को अवगत कराना है।

इस क्रम में शहर के शुभंकरपुर एवं मिर्जापुर स्थित गौशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न टुकड़ियों में निकाली गई शोभायात्रा शहर के विभिन्न मोहल्लों एवं चौक चौराहों से होते हुए विद्यापति चौक पर एकत्रित हुई और विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आगे बढ़ी। इस दौरान मिथिला के महान विभूति पं सुरेन्द्र झा सुमन, पूर्व सांसद भोगेंद्र झा, महाराज महेश ठाकुर, महाराज रमेश्वर सिंह, ललित नारायण मिश्र, डाॅ भीमराव अंबेडकर, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह, महाराज कामेश्वर सिंह,बाबा नागार्जुन एवं डाॅ ए सी रंजन आदि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत मां श्यामा काली की पूजा अर्चना करने श्यामा मंदिर परिसर में एकत्रित हुई।

शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों मे मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के संरक्षक उग्र नाथ झा, जगत रंजन झा, विवेक चंद्र मिश्र, इंद्रदेव चौधरी, संरक्षिका सोनाली मिश्रा, डॉ सुषमा झा, बिंदी मिश्रा, नरेंद्र झा, गणित यादव, प्रभाकर कुमार झा आदि कदम से कदम मिलाकर साथ बढ़ रहे थे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…