Home Featured बिहार चुनाव में वामपंथियों की बढ़ी दावेदारी उत्साहजनक : डॉ ० अजीत।
November 29, 2020

बिहार चुनाव में वामपंथियों की बढ़ी दावेदारी उत्साहजनक : डॉ ० अजीत।

दरभंगा: भाकपा माले जिला कमिटी के तत्वावधान में के तीन नेताओं के शहादत दिवस पर जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन का अयोजन किया गया। पार्टी के द्वितीय महासचिव जौहर, डॉ. निर्मल सिंह और डॉ. रतन की याद में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी पासवान, अशोक पासवान और नंदलाल ठाकुर ने की। इस मौके पर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए डीएमसीएच पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के चुनाव में वामपंथियों की बढ़ी दाबेदारी उत्साहजनक है और इस बढ़त ने इस बात को स्थापित किया है कि वामपंथियों व समाजवादियों के मजबूत एकता से फासीवादी-साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में फिर एक बार अत्याचार व सोशल को बढ़ाया मिला है। माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि मिथिला में लाल झंडा की मजबूती ही दक्षिणपंथी ताकतों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत एक महीना का अभियान चलाते हुए 22 दिसम्बर 2020 को जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया जाएगा। इस मौके पर अभिषेक कुमार, आर.के सहनी, सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, जंगी यादव, नेयाज अहमद, भूषण मंडल, उमेश प्रसाद साह, रामनारायण पासवान भोला जी, हरि पासवान, गणेश महतो, सत्यनारायण मुखिया, देवेन्द्र कुमार, मो. जमालुद्दीन, मो. सदीक भारती, पप्पू पासवान, विश्वनाथ पासवान, अवधेश सिंह, प्रिन्य कुमार कर्ण, शिवन यादव, प्रवीण यादव, रानी शर्मा, चानमुनी देवी, बिनोद सिंह, डोमू राम, रामविलास मंडल आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…