Home Featured नागेंद्र झा स्टेडियम में शुरू हुआ कबड्डी खिलाड़ियों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर।
January 4, 2021

नागेंद्र झा स्टेडियम में शुरू हुआ कबड्डी खिलाड़ियों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. अजयनाथ झा ने कबड्डी खिलाड़ियों के लिए नागेंद्र झा स्टेडियम में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण लंबे समय से खेल गतिविधि के संचालित ना होने के कारण खिलाड़ियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब जब धीरे-धीरे सारी चीजें सामान्य होती जा रही है, तो खिलाड़ियों के लिए भी खेल से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विश्वविद्यालय आतुर है। उन्होंने जानकरी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के दरभंगा स्थित सभी डिग्री महाविद्यालयों के खिलाड़ियों को इस कोर्ट में प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे खिलाड़ी कबड्डी खेल में अपना और विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें। साथ ही वैसे खिलाड़ी जिन्हें कबड्डी खेल में रुची हो और वो आने वाले समय में विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज में अपना नामांकन सुनिश्चित करेंगे, ऐसे खिलाड़ियों को भी कबड्डी कोर्ट में कबड्डी के गुर सिखाकर प्रवीण किया जाएगा। प्रशिक्षक के रूप में अमित कुमार एवं पवन सहनी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे। वहीं वार्षिक प्रशिक्षण शिविर और कबड्डी कोर्ट के लिए विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स टेक्निकल एक्सपर्ट मनीष राज को प्रबंधक बनाया गया है। इस मौके पर सेवानिवृत पीटीआई चंद्रकांत झा, अशोक कुमार अरविंद दर्जन भर खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशिक्षक मौजूद थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…