Home Featured कंसी के निकट पुराना पुल डैमेज, एनएच पर एक ही लेन से गुजर रही गाड़ियों से दुर्घटना की आशंका।
January 5, 2021

कंसी के निकट पुराना पुल डैमेज, एनएच पर एक ही लेन से गुजर रही गाड़ियों से दुर्घटना की आशंका।

दरभंगा: एनएच 57 पर एकबार फिर एक पुराने पुल के कारण सुचारू यातायात में बाधा एवं हादसे की आशंका बढ़ गयी है। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-57 पर कंसी चौर में ईंट-भट्ठे के पास दरभंगा जाने वाली लेन पर बना पुराना पुल मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गया। वाहनों के गुजरते समय इस पुल पर कंपन होने लगता है। इसे देखते हुए इस लेन पर वाहनों का परिचालन रोक लगा दी गयी है। एनएचआई ने कंसी चौक पर बैरियर लगाकर इस पथ पर जाने का रास्ता बंद कर दिया है। कंसी चौक से एक किलोमीटर दरभंगा की ओर चलने पर सड़क के बीच बने डिवाइडर को तोड़कर गाड़ियों को दरभंगा लेन में लाने की व्यवस्था की गई है। दोनों सड़कों के बीच बने डिवाइडर को तोड़ने के बाद मिट्टी जहां-तहां बिखरने के कारण लगभग आधा किलोमीटर तक सड़क पर धूल उड़ने लगी है। इसके कारण तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। वहीं, एक ही लेन में दौड़ रही गाड़ियां खतरे का सबब बन सकती हैं। बताया जाता है कि पुराने पुल के ऊपर से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही के समय पुल में कंपन होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पुल के पाए पर रखा गया जैक जिस पर फर्श प्लेट रखा जाता है उसका जैक खराब होने के कारण भारी वाहनों के चलने से पुल में कंपन बढ़ गया है। हादसे की आशंका को देखते हुए रास्ते को बंद कर पुल की मरम्मत शुरू कर दी गयी है। पुल की मरम्मत के कार्य में जुटे कर्मियों ने बताया कि पुल के पाए पर रखे गए जैक को बदलकर मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा। इसमें लगभग एक महीने का समय लग सकता है।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …