Home Featured पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, झोपड़ी में छिपाकर रखी गयी 129 कार्टून शराब के साथ एक गिरफ्तार।
January 6, 2021

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, झोपड़ी में छिपाकर रखी गयी 129 कार्टून शराब के साथ एक गिरफ्तार।

दरभंगा: शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान में दरभंगा पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। 1166 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी निश्चित रूप से बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीगाछी के वाजितपुर ओपी अंतर्गत माऊबेहट गांव से यह बरामदगी हुई है। वाजितपुर ओपी अध्यक्ष उदय शंकर को गुप्त सूचना मिली कि माऊबेहट में स्व0 नकछेदी मंडल के पुत्र छरपन मंडल ने अपने झोपड़ीनुमा बने मवेशी घर में भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखा हुआ है। ओपी अध्यक्ष ने एक पुलिस कर्मी को सादे लिबास में भेजकर सूचना की पुष्टि करवायी। सूचना की पुष्टि होते ही छापा मारकर 129 कार्टून शराब को जब्त कर लिया। इसमे कुल 4078 बोतल थे जिसमें शराब की कुल मात्रा 1166 लीटर थी।
बरामद शराब में सबसे ज्यादा मैक डोवेल की 57 बोतल, 25 बोतल रॉयल स्टैग तथा 9 बोतल इंपीरियल ब्लू मिला है।
शराब को जब्त कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …