Home Featured बहादुरपुर पीएचसी में हुआ कोविड वैक्सीनेशन का ड्राय रन, बीडीओ खुद करते रहे पूरे प्रक्रिया की मॉनेटरिंग।
January 8, 2021

बहादुरपुर पीएचसी में हुआ कोविड वैक्सीनेशन का ड्राय रन, बीडीओ खुद करते रहे पूरे प्रक्रिया की मॉनेटरिंग।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: दरभंगा शहर में शुक्रवार को तीन जगहों पर कोविड-19 के वैक्सीनेशन का ड्राय रन किया गया। डीएमसीएच एवं पारस अस्पताल के साथ साथ बहादुरपुर पीएचसी में भी सफलतापूर्वक ड्राय रन का आयोजन हुआ। आम दिनों में स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों की मिलने वाली सुविधा के हाल से सभी परिचित हैं। पर जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित ड्राय रन केलिए पीएचसी प्रभारी डॉ0 तारिक मंजर से लेकर सभी स्वास्थ कर्मी पूरी सजगता के साथ तत्पर नजर आये। इस दौरान 25 स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण का मॉकड्रिल किया गया।

इस मौके पर बहादुरपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप झा पूरे प्रक्रिया की मॉनेटरिंग खुद करते नजर आये। उन्होंने पूरी प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पूरी प्रक्रिया के विषय में समझाते हुए कहा कि इलेक्शन में जिस प्रकार P1, P2, P3, P4 ऑफिसर होते हैं, उसी प्रकार यहां V1, V2, V3 एवं V4 ऑफिसर हैं। श्री झा ने चारों वैक्सीनेशन ऑफिसर के कार्यों एवं अन्य प्रक्रियाओं के विषय मे विस्तार से जानकारी दी।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखं…